• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब के बॉर्डर जिलों में बस सेवा बहाल, यात्रियों को मिली बड़ी राहत

जालंधर 18 मई 2025: पाकिस्तान के साथ चल रहे तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए जम्मू की तरफ जाने वाली सरकारी बस सेवा को बंद किया गया था। इसके चलते यात्रियों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब जम्मू रूट की बस सेवा बहाल कर दी गई है, जिससे यात्रियों को राहत मिली है। इसी क्रम में जम्मू की तरफ जाने वाली प्राइवेट बसों की सर्विस पहले की तरह सुचारू हो चुकी है, लेकिन कुछ एक प्राइवेट संचालकों द्वारा रात की बस सेवा में कुछ कमी की है।

वहीं पंजाब के बॉर्डर इलाकों की तरफ जाने वाली बसों की सर्विस भी पहले की तरह सामान्य कर दी गई है। देर शाम होने वाले संचालन भी शुरू करवा दिए गए हैं, जिसके चलते यात्री राहत महसूस कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि हालात सामान्य होने के चलते बसों का संचालन करवाया जा रहा है, लेकिन बॉर्डर एरिया की तरफ जाने वाली बसों पर विशेष नजर रखी जा रही है।

अधिकारियों ने बताया कि बस सर्विस भले ही पहले ही तरह करवा दी गई है, लेकिन रात को यात्रियों की संख्या में भारी गिरावट देखने को मिल रही है, जिसके चलते आने वाले दिनों में रात के समय चलने वाली बसों के परिचालन कम करनी पड़ सकती है। उन्होंने बताया कि जो बसें पहले भरकर चला करती थी, उनमें यात्री बेहद कम रह चुके हैं। खासतौर पर बॉर्डर के इलाकों में जाने वाली बसों में रात को यात्री के समय यात्री सफर करने से परहेज करते हुए नजर आ रहे हैं।

ट्रेनों में बढ़ रही यात्री संख्या, स्पेशल ट्रेनों के प्रति रेलवे सजग

वहीं, ट्रेनों में भी पिछले दिनों के मुकाबले यात्री संख्या में बढ़ौतरी देखने को मिल रही है, युद्ध के हालातों के बीच लोगों ने सफर को कम कर दिया था लेकिन अब ट्रेनों में भी भारी रश देखा जा रहा है। अब स्कूलों में होने वाले अवकाश के चलते आने वाले दिनों में ट्रेनों में रश बढ़ने की संभावना है, जिसके चलते रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है ताकि यात्रियों को राहत मिल सके। अधिकारियों ने बताया कि लंबे रूटों पर स्पेशल ट्रेनें चलाने से यात्रियों की तरफ से भारी रिस्पांस दिया जा रहा है, जिसके चलते रेलवे स्पेशल ट्रेनों के संचालन के प्रति सजगता दिखा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *