बठिंडा 4 जनवरी 2025 : बठिंडा जिले में घने कोहरे के कारण उस समय बड़ा हादसा हो गया जब किसानों की मिनी बस डिवाइडर से टकरा गई और कई किसान घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक आज टोहाना में महापंचायत हो रही है। इसमें शामिल होने के लिए किसान मिनी बस में सवार होकर जा रहे थे। घने कोहरे के कारण उनकी वैन अचानक डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे के दौरान करीब 7 किसान घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
