• Fri. Dec 5th, 2025

Budget 2025: हरियाणा को शिक्षा, रोजगार और कीमतों पर उम्मीदें

21 जनवरी 2025 फरवरी के पहले सप्ताह में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा केंद्रीय बजट पेश किए जाने की संभावना है। हर साल की तरह इस साल भी अलग-अलग वर्गों के लोगों को बजट से उम्मीदें है। इसी के चलते हरियाणा की जनता आम बजट में शिक्षा, राशन और रोजगार समेत रोजमर्रा की चीजों में छूट की उम्मीद लगा रही है।  

‘रोजमर्रा की चीजों पर कम हो GST’

हरियाणा के लोगों का कहना है कि बजट में राशन और रोजमर्रा की उपयोगी चीजों पर जीएसटी कम किया जाए। इससे आम व्यक्ति अपने घर का खर्च आसानी से चला सकेगा। जीएसटी के कारण आम लोगों की जेब में भारी वजन पड़ रहा है। इसके चलते सरकार बजट में जीएसटी कम करें।  

शिक्षा और रोजगार पर ध्यान देने की अपील

साथ में लोगों की बजट से उम्मीद है कि इस बार सरकार को बच्चों की पढ़ाई और फीस में छूट देने के साथ ही रोजगार के अवसरों पर भी ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा में छूट से हर व्यक्ति पढ़ाई कर सकेगा और अपने परिवार का पालन-पोषण अच्छे से कर पाएगा।

पेट्रोल की कीमतों में कटौती की उम्मीद

प्रदेशवासियों का कहना है कि सरकार को इस बार बजट में रोजमर्रा की चीजों पर छूट देनी चाहिए। उन्होंने विशेष रूप से पेट्रोल की कीमतों में कटौती की मांग की, ताकि बाइक से काम पर जाने वाले लोग आर्थिक रूप से राहत महसूस कर सकें। हालांकि अब देखना होगा कि सरकार इन मांगों पर कितना ध्यान देती है और बजट में किस वर्ग को राहत मिलती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *