27 अक्टूबर 2024 : बी.एस.एफ. अमृतसर सैक्टर की टीम ने महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए 3 करोड़ की हैरोइन सहित 2 मिनी पाकिस्तान ड्रोन जब्त किए हैं। बी.एस.एफ. के जवानों की ओर से यह खेप रत्न कोट धनौए कला और एक अन्य गांव में पकड़ी गई है। विभाग की तरफ से मामले की जांच की जा रही है।
