• Sun. Jan 11th, 2026

ठगों की दरिंदगी: अपाहिज दंपति की 1-1 रुपये जोड़कर की गई पूरी कमाई ठगी

गुरदासपुर 01 जनवरी 2025 साइबर क्राइम के कई मामले सामने आते हैं, लेकिन साइबर ठग इतने क्रूर हो गए हैं कि उन्हें इस बात की भी परवाह नहीं है कि जो पैसा वे ठग रहे हैं, वह किसी और ने कैसे कमाया होगा। ऐसे ही एक मामले में साइबर ठगों ने एक ऐसे अपाहिज दम्पति के बैंक अकाऊंट से उनकी पूरी सेविंग्स उड़ा ली, जो जन्म से ही अपाहिज हैं। यह दम्पति छठी क्लास में पढ़ने वाली अपनी लड़की के उज्ज्वल भविष्य के लिए कदम-कदम पर पैसे बचा रहा था।

यह दम्पति इतना लाचार है कि बारिश में अपने टपकते घर की मुरम्मत करवाने की भी हालत में नहीं था। पीड़ित इंदरजीत निवासी गांव झावर जो 100 प्रतिशत अपाहिज है, फोटोस्टेट का काम करके एक-एक रुपया कमाने लगा। जबकि उसकी पत्नी संयोगता देवी जो 100 प्रतिशत अपाहिज है, सिर्फ घर का काम करती है। अब साइबर ठगों ने इंदरजीत का फोन हैक करके एक ही दिन में चार ट्रांजैक्शन 24773, 24773, 24998 तथा 24995 रुपए की कर पंजाब नैशनल बैंक जीवनवाल बबरी ब्रांच में जमा उनके सारे पैसे, एक-एक करके, उड़ा लिए हैं। मजबूरन इंदरजीत को अपने पैसे वापस पाने के लिए बैंक और साइबर क्राइम ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।

दम्पति का कहना है कि उनके पास सारी जमा पूंजी अब समाप्त हो गई है तथा वह अपनी बेटी के भविष्य के लिए भी चिन्तित हैं। वही बैंक मैनेजर विकास ने बताया कि यह सारा पैसा यू.पी.आई. के माध्यम से निकाला गया है। इस संंबंधी साइबर क्राइम वाले ही आगे कार्रवाई करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *