31 जुलाई 2025 : मुंबई के मालाड इलाके से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक प्राइवेट ट्यूशन टीचर ने महज 8 साल के बच्चे को “हस्ताक्षर अच्छा नहीं” होने पर मोमबत्ती से हाथ जला दिया।
पूरा मामला:
एक अंडा विक्रेता अपने बेटे को मालाड की राजश्री नामक महिला के घर ट्यूशन के लिए भेजता था। 28 जुलाई को राजश्री ने बच्चे के पिता को फोन कर कहा कि “अभ्यास हो गया है, बच्चे को ले जाएं।” जब बड़ी बहन उसे लेने पहुंची तो देखा कि बच्चा जोर-जोर से रो रहा है।
पूछताछ पर राजश्री ने कहा कि वह सिर्फ नाटक कर रहा है क्योंकि पढ़ाई से बचना चाहता है। पर जब बहन ने यह बात अपने घर बताई और परिजनों ने बच्चे से बात की, तो उसने दिखाया कि उसके दाहिने हाथ पर जलने के निशान और बाएं हाथ पर मार के व्रण थे।
बच्चे ने बताया कि टीचर ने उसके खराब लेखन से गुस्साकर मोमबत्ती जलाई और हाथ पर जलते चटके दिए।
पालकों का गुस्सा:
जब परिवार ने जाकर राजश्री से सवाल किया तो उन्होंने उल्टा गाली-गलौज की। इसके बाद कुरार पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करवाई गई है। राजश्री के खिलाफ POCSO एक्ट, जुवेनाइल जस्टिस एक्ट, और भारतीय दंड संहिता की धाराओं में केस दर्ज हुआ है।
दूसरा मामला: महिला शिक्षक ने छात्र से की अश्लील बातचीत
नवी मुंबई के कोपरखैरणे क्षेत्र से एक और शर्मनाक घटना सामने आई है। एक महिला शिक्षक ने 10वीं के छात्र से इंस्टाग्राम पर अश्लील बातचीत की।
जैसे ही छात्र के परिजनों को इस बात का पता चला, उन्होंने कोपरखैरणे पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने POCSO एक्ट के तहत महिला शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।
