• Fri. Dec 5th, 2025

मुंह बोले भाई का कारनामा, पहले बनाई वीडियो फिर कही ये बात और…

थाना गुरुहरसहाय की पुलिस ने गांव पंजेके हिठाड़ में मुंह बोले भाई की तरफ से अपनी बहन के साथ जबरदस्ती से दुष्कर्म करने आरोप में पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज किया है। मालूम हो कि घटना के दौरान आरोपी ने पीड़िता को धमकी दी कि उसने उसके नहाने की वीडियो बनाई हुई है और अगर उसने उसकी बात नहीं मानी तो वह उसे वॉयरल कर देगा। 

जानकारी देते हुए थाना गुरुहरसहाय की सब इंस्पैक्टर परमजीत कौर ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि आरोपी गुरजंट सिंह पुत्र मुख्त्यार सिंह वासी दोना भदरु उसका मुंह बोला भाई है और वह बीते दिन उसके घर पर आया और कहने लगा कि उसने उसकी नहाते हुए की वीडियो बनाई हुई है और यदि उसने उसके साथ शरीरिक संबंध नहीं बनाए तो वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा। 

पीड़िता ने बताया कि उसके मना करने बाद भी आरोपी ने उसे जबरदस्ती की और उसकी मर्जी के बिना उसके साथ दुष्कर्म किया जिसके बाद पीड़िता को चैकअप के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। मामले की जांच कर रही परमजीत कौर ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामलें में आरोपी पर मामला दर्ज करके अगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *