चंडीगढ़ 22 जून 2025 : पंजाब में घर बनाने की योजना बना रहे लोगों के लिए बुरी खबर है। राज्य में ईंट भट्टे अब 4 नहीं बल्कि लगातार 7 महीने बंद रहेंगे। भट्ठा एसोसिएशन के वरिष्ठ नेता बलजिंदर सोनी पिंकी ने कहा कि बरसात के मौसम के अलावा कारोबारी मुश्किलें, खनन नीति, जीएसटी में बढ़ोतरी और काम के घंटों में कमी ने मालिकों को लंबी छुट्टी लेने पर मजबूर कर दिया है।
इसके चलते महज 15 दिनों में ईंटों के दामों में काफी बढ़ोतरी हो गई है। उन्होंने कहा कि यह फैसला पर्यावरण दिशा-निर्देशों के कारण नहीं, बल्कि केवल आंतरिक व्यापारिक दबाव के कारण लिया गया है।
ईंटों की कमी के कारण रियल एस्टेट बाजार में उथल-पुथल के आसार हैं, वहीं गरीबों के लिए घर बनाना और भी मुश्किल हो गया है। जनवरी 2026 तक उत्पादन पूरी तरह से बंद रहेगा, जिससे मांग बढ़ने पर कीमतों में और बढ़ोतरी हो सकती है।
