पंजाब, 8 दिसंबर 2024 : पंजाब में आज नगर निगम चुनावों की तारीखों का ऐलान होने जा रहा है। राज्य चुनाव आयोग ने आज सुबह 11:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है, जिसमें 5 नगर निगमों और 43 नगर परिषदों के चुनाव की तारीखों का खुलासा किया जा सकता है।
नगर निगम चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही चुनाव आचार संहिता भी लागू हो सकती है। इस बात की जानकारी देते हुए यह कहा गया है कि स्थानीय निकाय विभाग के प्रधान सचिव द्वारा दिसंबर के आखिरी सप्ताह में नगर निगम चुनाव कराने का नोटिफिकेशन पहले ही जारी कर दिया गया था, हालांकि मतदान की तारीखें अब तक तय नहीं की गई थीं।
अंदाजा जताया जा रहा है कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के 15 दिन के भीतर मतदान कराया जा सकता है। शिरोमणि अकाली दल, बीजेपी और एसजीपीसी ने शहीदी जोड़ मेले के दौरान नगर निगम चुनाव कराए जाने पर आपत्ति जताई है, जिसके कारण सरकार नगर निगम चुनावों की तारीख 22 दिसंबर तक तय करने की योजना बना सकती है।
