पंजाब 14 जनवरी 2025 : पंजाब के अमृतसर से ब्लास्ट की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार अमृतसर में जुझार सिंह एवेन्यू इलाके में स्थित एक घर में जोरदार धमाका हुआ है। इस दौरान इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोगों में दहशत का माहौल है। घटना की सूचन मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और घर के अंदर जांच कर रही है। फिलहाल धमाके की वजह का पता नहीं चला पाया है। जांच के बाद ही आगे की जानकारी या स्थिति स्पष्ट होगी।
बता दें कि जुझार सिंह एवेन्यू इलाका इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नजदीक है। वहीं जानकारी के अनुसार जिस इलाके में ब्लास्ट हुआ है वहां धमाके से पहले मुख्यमंत्री सी.एम. भगवंत मान का काफिला गुजरा था। उन्होंने गुरु नानक यूनिवर्सिटी में एक समागम में पहुंचना है जिसके चलते रूट भी डावयर्ट किए गए और पुलिस बल भी तैनात है।
