पंजाब 07 अक्टूबर 2024 : पंजाब से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, जिला लुधियाना और उसके आस-पास के इलाकों में ई.डी. द्वारा सुबह-सुबह छापेमारी की जा रही है।
सूत्रों अनुसार उक्त रेड कुछ राजनीतिक और महादेव एप से जुड़े लोगों के घरों में की जा रही है। पता चला है कि पंजाब का सांसद, बड़ा रियल स्टेट कारोबारी और महादेव एप से जुड़े 2 लोग है, जहां रेड की जा रही है । फिलहाल ई.डी. के किसी अधिकारी ने इस मामले की पुष्टि नहीं की है।
