हरियाणा 18 जनवरी 2026 : हरियाणा में दसवीं-बारहवीं कक्षा की परिक्षाएं 25 फरवरी से संभावित हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड जल्द ही डेटशीट जारी करने वाला है। वहीं इस बार परीक्षाओं को लेकर शिक्षा बोर्ड द्वारा कई बदलाव किए गए हैं। चाहे वह परीक्षा केंद्र निर्धारित करना हो या फिर प्रश्न पत्र या उत्तर पुस्तिकाओं का प्रकाशन हो।
शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. पवन कुमार ने अन्य चैनल में कहा कि इस बार बोर्ड परीक्षा के परीक्षा केंद्र बनाते समय यह विशेष ध्यान रखा है कि वह विद्यार्थी को सुलभ और आसानी से उपलब्ध रहे। इसको लेकर यह निर्णय लिया गया है कि विद्यार्थी के स्कूल या गांव से परीक्षा केंद्र ज्यादा से ज्यादा एक या दो किलोमीटर दूर ही होगा। वहीं आंसर सीट पर इस बार क्यूआर कोड लगाए जाएंगे।
