• Wed. Jan 28th, 2026

BJP प्रदर्शन: CM आवास के बाहर हंगामा, कई वरिष्ठ नेता हिरासत में

पंजाब 16 जनवरी 2026 चंडीगढ़ में पंजाब सरकार के खिलाफ भाजपा का विरोध प्रदर्शन उस समय तनावपूर्ण हो गया, जब मुख्यमंत्री आवास के बाहर जुटे भाजपा नेताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हो गई। प्रदर्शन के दौरान नारेबाजी तेज रही, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई वरिष्ठ नेताओं को हिरासत में ले लिया।

पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़, केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा समेत कई नेताओं को मौके से हिरासत में लिया गया। प्रदर्शन कर रहे नेताओं का आरोप था कि राज्य में कानून-व्यवस्था बिगड़ती जा रही है और अपराधियों का नेटवर्क लगातार मजबूत हो रहा है।

इस दौरान भाजपा नेताओं ने कहा कि वे शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखने पहुंचे थे, लेकिन उन्हें जबरन रोका गया। रवनीत बिट्टू ने आरोप लगाया कि सरकार बाहरी हस्तक्षेप के सहारे प्रदेश चला रही है, जबकि भाजपा कार्यकर्ता पंजाब के हित में हर स्तर पर संघर्ष जारी रखेंगे। नेताओं ने यह भी दावा किया कि सरकार विरोध की आवाज को दबाने के लिए पुलिस बल का इस्तेमाल कर रही है। भाजपा का कहना है कि आने वाले दिनों में राज्यभर में विरोध प्रदर्शन और तेज किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *