• Fri. Dec 5th, 2025

रेप आरोपी संग मंच पर दिखे BJP विधायक विनोद भयाना, तस्वीरें वायरल

हांसी 07 जुलाई 2025 हांसी से भाजपा विधायक विनोद भयाना की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें विधायक रेप के आरोपी के साथ मंच सांझा करते दिखाई दे रहे हैं। शनिवार को मामनपुरा गांव में आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान वे एक ऐसे व्यक्ति के साथ मंच साझा करते नजर आए, जिस पर बलात्कार का गंभीर आरोप है। कार्यक्रम के दौरान विधायक भयाना कुल 11 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करने पहुंचे थे।

मंच पर मौजूद एक अन्य भाजपा नेता जगदीश भाटिया को रुमाल से अपना चेहरा छुपाते हुए कैमरे में कैद किया गया। गौरतलब है कि इसी जगदीश भाटिया और विधायक विनोद भयाना के भाई महेन्द्र भयाना के खिलाफ एक महिला ने रेप के आरोप लगाए थे। इन आरोपों को लेकर पहले भी मामला तूल पकड़ चुका है, लेकिन अब सरकारी मंच से ऐसे चेहरों की मौजूदगी ने प्रशासनिक और राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है।

खुद विभाग ने जारी की हैं तस्वीरें

चौंकाने वाली बात यह रही कि यह तस्वीरें खुद हांसी के सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा जारी की गई हैं, जिससे तस्वीरों की प्रामाणिकता पर कोई संदेह नहीं बचता। महिला ने अपने बयान में कहा था कि उसे राजनीतिक दबाव में चुप रहने को मजबूर किया गया, लेकिन अब इन तस्वीरों ने एक बार फिर मामले को हवा दे दी है। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर न तो विधायक विनोद भयाना और न ही भाजपा नेतृत्व की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने आई है। लेकिन राजनीतिक गलियारों में इस घटनाक्रम की गूंज तेज होती जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *