लुधियाना 19 जुलाई 2025 : भाजपा नेता नमन बांसल पर अज्ञात युवकों द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है। शुक्रवार रात टिब्बा रोड स्थित गोपाल नगर चौक में अज्ञात युवकों ने नमन को पहले थप्पड़ जड़े फिर उसकी पीठ पर दातर से हमला कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना रात करीब 10 बजे की है, जहां युवकों ने चौक में हमला कर दिया। लोगों के अनुसार इस दौरान फायरिग भी हुई है। भाजपा नेता ने पास की एक दुकान में जाकर अपनी जान बचाई। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा तुरंत उसे सिविल अस्पताल में लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
भाजपा नेता ने अपने बयान में बताया कि उसे पिछले 2-3 दिन से धमकियां मिल रही थी, रोजाना की तरह दुकान से घर लौट रहा था, इसी बीच उक्त युवकों ने मुझे घर पर हमला कर दिया। फिलहाल पुलिस ने बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
