• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब बंद पर बड़ी अपडेट, आज से लागू

पटियाला/चंडीगढ़ 26 दिसंबर 2024 : खनौरी बॉर्डर पर 30 दिन से मरणन्नत पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने मैडीकल ट्रीटमेंट लेने से साफ इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार केंद्र पर किसानों की मांगें स्वीकार करने का दबाव बनाए और वे खुद अपने मरणव्रत को किसानों की मांगें स्वीकार किए जाने तक जारी रखेंगे।

डाक्टरों ने जगजीत सिंह डल्लेवाल का चैकअप करने के बाद बताया कि डल्लेवाल की हालत बहुत चिंताजनक बनी हुई है। किसान नेताओं ने कहा कि पंजाब के अलावा अन्य राज्यों में भी डल्लेवाल के मरणव्रत के समर्थन में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक सांकेतिक भूख हड़ताल की जाएगी। शंभू व खनौरी मोर्चा के चल रहे संघर्ष के कन्वीनर सरवन सिंह पंधेर ने बताया कि 30 दिसम्बर को पंजाब बंद के आह्वान की तैयारियां आज से शुरू हो रही है। आज यानी 26 दिसंबर को इस संबंधित अहम बैठक की जाएगी। 27 दिसम्बर को किसान समूचे पंजाब के बाजारों में पैदल जाकर जागरूकता मुहिम चलाएंगे ताकि पंजाब को बंद करके यह रोष मोदी तक पहुंचाया जा सके।

किसान नेताओं ने कहा कि आज आंदोलन देश स्तर पर पहुंच बना चुका है तथा देश भर में आज आंदोलन की हिमायत में कैंडल मार्च किए जा रहे हैं। 27 दिसम्बर को गांवों, कस्बों व बड़े शहरों में किसानों, मजदूरों द्वारा पैदल यात्रा करके दुकानदारों, रेहड़ी-फड़ी वालों, शैक्षणिक संस्थान आदि को बंद का समर्थन देने के लिए निवेदन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *