• Fri. Dec 5th, 2025

बेड से मिली पूर्व फौजी की लाश के मामले में बड़ा अपडेट

26 जून जालंधर: गत 7 मई को गदईपुर रहती हिमाचली देवी के घर से मिले पूर्व फौजी के शव के मामले में झूठे फंसाए गए आरोपी महिला के पूर्व किराएदार को पुलिस ने बेकसूर होने पर जेल से डिस्चार्ज करवा लिया है। सनोज को चौकी फोकल प्वाइंट की पुलिस कपूरथला से ले आई है, जो अब अपने घर में रह रहा है। पुलिस की मानें तो जल्द ही उसे क्लीन चिट भी मिल जाएगी।

हिमचाली ने पुलिस को गच्चा देने के लिए पहले तो मृतक का नाम गलत बताया था और कुछ दिनों के बाद यह भी खुलासा हो गया कि जिस सनोज को पुलिस ने हिमाचली के बयानों पर गिरफ्तार किया था, वह बेकसूर है। पूर्व फौजी के शव को बैड बॉक्स में डालने के लिए हिमाचली ने सनोज नहीं बल्कि हिमाचली के पूर्व प्रेमी रमेश कुमार मूल निवासी आजमगढ़ हाल निवासी गुज्जापीर की मदद ली थी। पुलिस ने रमेश को गिरफ्तार कर लिया था। 13 मई को हिमाचली के इस झूठ से पर्दा उठा था, जिसके बाद से ही पुलिस ने सनोज को जेल से छुड़वाने का काम शुरू कर दिया था। पूर्व फौजी की मौत के बाद हिमाचली ने रमेश को फोन करके अपने घर बुलाया था और सनोज का नाम इस लिए ले लिया क्योंकि उसने हिमाचली के तथा कथित पति के कहने पर उसका किराए का कमरा छोड़ दिया था और कहीं और रह रहा था जबकि हिमाचली के अनुसार वह उसका नाम भी बदनाम कर रहा था। रमेश को पुलिस ने 13 मई को ही गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। उधर पूर्व फौजी के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों का पता नहीं लग सका है जिसके चलते पुलिस अब उसके डी.एन.ए. टैस्ट की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

यह था मामला
7 मई को गदईपुर में लाटरी कारोबारी की तथा कथित पत्नी के घर के बैड बॉक्स से एक शव मिला था। घर में रहती हिमाचली देवी ने ही पुलिस को इस संबंधी सूचना दी थी कि उसके पति ने किसी विनोद उर्फ नकूल नाम के व्यक्ति का कत्ल करके लाश को बैड में छिपा रखा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो गेट को ताला लगा था। हिमाचली से चाबी मांगी तो उसने कहा कि गेट को ताला उसके पति ने ही लगाया है। इसके बाद पुलिस कटर से ताला काट कर अंदर गई तो पहली मंजिल पर स्थित कमरे में रखे बैड बॉक्स से एक व्यक्ति की गली सड़ी हालत में लाश मिली। हिमचाली तब भी पुलिस को बताती रही कि यह हत्या उसके पति ने की है और मृतक का नाम विनोद कुमार उर्फ नकूल है। कुछ घंटों की जांच के बाद पुलिस ने हिमाचली देवी और उसके किराएदार सनोज कुमार को गिरफ्तार कर लिया और दावा किया कि हिमाचली देवी ने विनोद कुमार को जहरीली शराब पिला कर उसकी हत्या कर दी क्योंकि वह उसकी बदनामी कर रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *