• Fri. Dec 5th, 2025

GNDU छात्रों के लिए मई 2025 एग्जाम की बड़ी अपडेट

अमृतसर 13 मई 2025 : गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा मई 2025 की परीक्षाओं के संबंध में अहम जानकारी जारी की गई है। विश्वविद्यालय के संबंधित कालेजो में होने वाली थ्यूरी व प्रैक्टिकल परीक्षाओं को फिर तय की तिथियों के अनुसार ये परीक्षाएं 16 मई से शुरू होंगी।

परीक्षाओं की डेटशीट जल्द ही विश्वविद्यालय की अधिकारिक वैबसाइट पर उपलब्ध होगी। प्रोफैसर इंचार्ज (परीक्षाएं) प्रो. शलिनी बहन ने कहा कि सभी संबंधित कॉलेज और परीक्षार्थी विश्वविद्यालय की वैबसाइट gndu.ac.in से नई डेटशीट डाऊनलोड करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि परीक्षा का समय और केंद्र पहले वाले रहेंगे। यह जानकारी विश्वविद्यालय की वैबसाइट के मुख्य पृष्ट पर भी उपलब्ध होगी। 

प्रो. बहल ने बताया कि विश्विद्यालय के मुख्य परिसर, क्षेत्रीय परिसरों, यूनिवर्सिटी कॉलेज जालंधर और ए.एस.एस.एम. कॉलेज, मुकंदपुर में क्रैडिट आधारित मूल्यांकन  और ग्रेडिंग प्रणाली (सी.बी.ई.जी.एस.) के तहत मई, 2025 सैशन की सभी थ्यूरी व प्रैक्टिकल एंड-सैमेस्टर परीक्षाएं 17 मई तक स्थगित कर दी गई थी। शेष पेपर पहले जारी की डेटशीट के अनुसार 19 मई से करवाए जाएंगे। स्थगित परीक्षाओं की नई तारीखें संबंधित विभागों द्वारा अलग से सूचित की जाएगी। परीक्षार्थी नवीनतम अपडेट के लिए विश्वविद्यालय की वैबसाइट से नियमित संपर्क में रहें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *