• Fri. Dec 5th, 2025

Haryana सरकार का बड़ा कदम, आने वाले 5 सालों में 2 लाख युवाओं को मिलेगी पक्की नौकरी

हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार बनी है। सरकार बनते ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपना वादा निभाया और 25,000 भर्तियों का परिणाम जारी किया। ऐसे में जो युवा भी बेरोजगार है, जिन्हें अभी तक नौकरी नहीं मिल पाई है। वह भी नौकरी की प्रतीक्षा में है। हरियाणा के मुख्यमंत्री का कहना है कि अगले 5 सालों में सरकार दो लाख युवाओं को योग्यता के आधार पर पक्की नौकरी देगी। 

नायब सैनी सरकार ने अपना यह लक्ष्य निर्धारित कर लिया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि विदेशों में रोजगार तलाश करने वाले युवाओं की संख्या में इज़ाफ़ा हो रहा है। युवा कई बार विदेश भेजने का झांसा देने वाले जालसाजों के जाल में फसकर डंकी रुट से विदेश जाते हैं। उन्होंने कहा कि युवा ऐसे जालसाजों के झांसे में ना फसें। मुख्यमंत्री की तरफ से कहा गया है कि हमारा लक्ष्य है कि वर्ष 2030 तक राज्य का हर युवा हुनरमंद हो और वित्तीय रूप से समृद्ध हो। जब यह लक्ष्य पूरा होगा, तब हरियाणा संयुक्त राष्ट्र के वर्ष 2030 तक के सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त कर लेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने हरियाणा कौशल विकास मिशन के तहत, 1 लाख से ज्यादा युवाओं को कौशल दिया है। कौशल प्राप्त युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया करवाने के लिए उद्योगों को बढ़ावा देना सरकार की प्राथमिकता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *