• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब में बड़ा घोटाला, मामला हैरान कर देने वाला

लुधियाना 20 फरवरी 2025 : महानगर में भू-माफिया पुरी तरह से पैर पसार चुका है जोकि काफी समय से खड़ी पड़ी जमीनों पर नजर रखता है, फिर उनकी जानकारी लेकर जमीन के जाली दस्तावेज बनाकर अपने नाम करवा लेते है। ऐसा ही एक वाकया पश्चमी तहसील में नजर आया है जिसमें भू माफिया के एक व्यक्ति ने विदेश में बैठे व्यक्ति के नाम पर जाली दस्तावेज बनाकर करोड़ों की जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम पर करवा लॉ लेकिन एक सप्ताह बाद जाकर जाली रजिस्ट्री का भेज खुल गया जब तहसीलदार को पता चला कि उसके हाथ से जाली रजिस्ट्री हुई है।

उसने कार्रवाई के लिए तुरंत थाना पी.ए.यू. की पुलिस को शिकायत दे दी है। शिकायत के बाद जिस व्यक्ति ने यह जाली रजिस्ट्री करवाई उसने खुद को बचाने के लिए अपने आकाओं का सहारा लेवा शुरू कर दिया है। उसने तहसीलदार और पुलिस के बड़े अधिकारियों तक अपनी पहुंच लगा दी है ताकि उस पर अब देखना यह है कि बड़े बड़े दावे करने वाली पंजाब सरकार आरोपी को बचाती है या उस पर कार्रवाई करवाती है। दरअसल, यह मामला गांव नूरपुर स्थित करीब 14 कनाल की जमीन का है। पता चला है कि यह जमीन की मालिकी किसी दीप रिसंह नाम के व्यक्ति समय से कनाडा में रहता है, इसलिए उसकी जमीन की देखरेख के लिए शहर में कोई नहीं था। उक्त जमीन पर भू-माफिया की नजर थी। भू-माफिया के पंचकूला निवाररी दीपक गोयल नाम के व्यक्ति ने यह रजिस्ट्री 11 फरवरी को अपने नाम करवा ली थी। उसने असली कार्यमालिक दोष सिंह जैस्य अन्य व्यक्ति खड़ा कर इस धांधली को अंजाम दिया था।

यह मामला पकड़ में तब आया, अब तहसीलदार को एक एडवोकेट और नंबरदार ने बताया कि उन्होंने एक रजिस्ट्री की है जॉकि फर्जी दस्तावेजों पर हुई है और उसका असल मालिक विदेश में है जोकि रजिस्ट्री करवाने के लिए इंडिया आया ही नहीं। पता बलने पर जब तहसीलदार ने रजिस्ट्री में इस्तेमाल हुए आधार कार्ड, पैन कार्ड चैक किए जो जांच में कीं पाए गए थे जिसके बाद तहसीलदार ने असल रजिस्ट्री पर रोक लगह दी। कार्रवाई रुकवाने के लिए तहसीलदार पर बनाया जा रहा ट्याव सूत्रों से पता चला है कि कार्रवाई रुकवाने के लिए आरोपी, तहसीलदार पर दबाव बनाने के लिए लगे हुए हैं लेकिन, असीलदार जगसीर सिंह ने इस संबंध में पहले ही थाना पी.ए.यू. की पुलिस को शिकायत दे दी है और दी. सी. के ध्यान में भी सारा मामला लाया गया है। सूत्रों से पता चला कि इस रजिस्ट्री में गवाही देने बाले एडवाकेट और नंबरदार सुबह पुलिस कमिश्नर की शिकायत देकर कार्रवाई करवाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *