मोहाली 19 दिसंबर 2025 : मोहाली में कबड्डी खिलाड़ी और प्रमोटर राणा बलाचौरिया की हत्या के मामले में एक बार फिर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पूर्व मैनेजर शगनप्रीत सिंह का नाम सामने आ रहा है। रेड कॉर्नर नोटिस, लुकआउट सर्कुलर और इंटरपोल के जरिए प्रत्यर्पण की प्रक्रिया के बावजूद यह अब भी रहस्य बना हुआ है कि शगनप्रीत विदेश में आखिर कहां छिपा हुआ है।
युथ अकाली दल के नेता रहे विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की मिड्डुखेड़ा की सनसनीखेज हत्या के मुख्य आरोपी शगनप्रीत सिंह का नाम, कबड्डी खिलाड़ी और प्रमोटर कंवर दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बलाचौरिया की हाल ही में हुई हत्या से जुड़ने के बाद एक बार फिर पुलिस जांच के केंद्र में आ गया है। बताया जा रहा है कि शगनप्रीत मोहाली पुलिस को कथित तौर पर चकमा देकर विदेश फरार हो गया था और वह पिछले तीन साल से ज्यादा समय से फरार है। 15 दिसंबर को राणा बलाचौरिया की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाली घनश्यामपुरिया गैंग की सोशल मीडिया पोस्ट में शगनप्रीत की तस्वीर भी दिखाई गई थी।
उस पोस्ट में दावा किया गया था कि मारे गए कबड्डी प्रमोटर ने सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों को शरण दी थी और यह हत्या बदले की कार्रवाई के तौर पर की गई। हालांकि पंजाब पुलिस ने अब तक मूसेवाला हत्याकांड और राणा बलाचौरिया के बीच किसी भी तरह के संबंध होने से साफ इनकार किया है। इसके बावजूद दावे में शगनप्रीत की फोटो और नाम शामिल किए जाने से कई गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं और कई हाई-प्रोफाइल अपराधों में उसकी कथित भूमिका पर एक बार फिर ध्यान केंद्रित हो गया है।
