• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब में आज बड़ा पावरकट, कई शहरों में बिजली गुल

कपूरथला 19 जुलाई 2025 : शहरी सब डिवीजन नंबर 1 कपूरथला के सहायक कार्यकारी इंजीनियर नानक राम ने बताया कि 132 केवी सब स्टेशन कपूरथला से जुड़े 11 केवी आनंद अग्रवाल फीडर और 11 केवी कोटू चौक फीडर की आवश्यक मरम्मत व पेड़ों की कटाई के चलते ये फीडर 19 जुलाई शनिवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेंगे। इस कारण रबड़ इंडस्ट्री, जैन एग्रो, सिद्धू इंडस्ट्री, हंसराज ट्रेडिंग कंपनी (सुल्तानपुर रोड), रेल टेक इंडस्ट्री (सुल्तानपुर रोड), मोहल्ला शहरीयां, रायका मोहल्ला, जाफर अली, शेरगढ़ मोहल्ला, मोहल्ला अर्फवाला, थाना सिटी, बक्करखाना चौक और आसपास के इलाकों की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

फगवाड़ा
PSPCL उप मंडल चहेड़ू के सहायक इंजीनियर ने एक प्रेस नोट जारी कर बताया कि 19 जुलाई 2025, शनिवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आवश्यक मरम्मत के कारण 66 केवी सब स्टेशन चहेड़ू से जुड़े बोन मिल फीडर की बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। इससे गांव सपरौड़ा अड्डा, काशीनगर, जी.टी. रोड आदि इलाकों की घरेलू व व्यावसायिक बिजली आपूर्ति ठप्प रहेगी।

खरड़
शहरी सब डिवीजन सिटी-1 खरड़ के अधीन आने वाले 11 केवी फीडर निज्जर रोड व मॉडल टाउन फीडर की आवश्यक मरम्मत के कारण निज्जर रोड, एलआईसी कॉलोनी, मॉडल टाउन, कम्फर्ट होम (चंडीगढ़ रोड), गोल्डन सिटी, आस्था होम की बिजली आपूर्ति शनिवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी। यह जानकारी एस.डी.ओ. सिटी-1 खरड़ अतिंदरपाल सिंह ने दी।

जीरकपुर
बिजली की तारों की मरम्मत और रख-रखाव के कारण शनिवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 66 केवी भबात ग्रिड से निकलने वाले 11 केवी ऑर्बिट, 11 केवी कुराड़ी, 11 केवी सावित्री ग्रीन, 11 केवी जीरकपुर-1, 11 केवी रेल विहार फीडरों से जुड़े रामगढ़ भुड्डा रोड, वीआईपी रोड, गांव नाभा, लोहगढ़ व आसपास के इलाकों में बिजली बंद रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *