• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब में E-Challan पर बड़ी खबर, बंद होंगी ये सुविधाएं

लुधियाना 28 जनवरी 2025 बीते दिनों ए.डी.जी.पी. ट्रैफिक ए.एस. राय द्वारा कहा गया था कि 26 जनवरी से राज्य के चार शहरों मोहाली, अमृतसर, जालंधर और लुधियाना में ट्रैफिक नियम न मानने वाले लोगों के ई-चालान शुरू कर दिए जाएंगे। इसी बीच लुधियाना के सोशल मीडिया पर चौकों की एक लिस्ट भी काफी वायरल हो रही है, जिसमें कहा गया है कि इन चौकों पर ई-चालान होंगे। लेकिन इसकी प्रामाणिकता को लेकर अभी संशय बरकरार है। ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी भी कुछ खुल कर बोलने को तैयार नही। अधिकारियों का कहना है कि अगर पब्लिक इसे सही मानकर नियमों पर अमल करना शुरू कर देगी तो इसमें हर्ज ही क्या है।

बता दें कि लुधियाना में वर्ष 2019 में ई-चालान शुरू किए गए थे जिनमें कुल 6 चौकों को कवर किया गया था। लेकिन कई चौकों में निर्माण कार्य शुरू होने तथा कुछ तकनीकी कमी आ जाने के कारण ई चालान पिछले कुछ वर्ष से बंद पड़े थे। कुछ माह पहले चंडीगढ़ हेड ऑफिस से निर्देश मिलने के बाद ट्रैफिक पुलिस द्वारा बीते दिसंबर माह से ई चालान का ट्रायल एक बार फिर से शुरू कर दिया गया था। दिसंबर तथा जनवरी में ही 450 से अधिक लोगों के ई-चालान जारी किए जा चुके है। ई चालान का भुगतान लोगों को ऑनलाइन तरीके से करना पड़ेगा। अगर लोगों ने ई चालान का ऑनलाइन भुगतान न किया तो उनकी आर.सी. ट्रांसपोर्ट विभाग के पोर्टल पर लॉक भी हो सकती है। जिसके बाद वाहन से संबंधित कोई अन्य एंट्री जैसे नाम तब्दील, लोन कटवाना इत्यादि नहीं हो पाएंगे।

सोशल मीडिया पर वायरल सूची में 18 चौक
बता दें कि सोशल मीडिया पर एक ऐसी सूची वायरल हो रही है जिसमें लुधियाना के 18 चौकों का जिक्र है जहां पर कैमरों की सहायता से ई चालान किए जाएंगे। लेकिन इसकी पुष्टि करने को कोई भी अधिकारी तैयार नही। अधिकारियों का कहना है कि ई चालान अभी पहले फेस में है और इसका ट्रायल किया जा रहा है। धीरे-धीरे अन्य चौकों को भी इस योजना में जोड़ दिया जाएगा।

आम लोग जानकार पुलिस कर्मियों और पत्रकारों को मिला रहे फोन
इसी बीच शहर के आम लोग अपने जानकार पुलिसकर्मियों और पत्रकारों को फोन कर जानकारी ले रहे हैं कि असल में वह कौन से चौक है जहां पर कमरों की सहायता से ई-चालान किए जाएंगे। इसके साथ इसकी जानकारी भी जुटाई जा रही है कि किस-किस जुर्म के ई-चालान किए जाएंगे। ताकि लोग उन नियमों पर अमल कर दें और उन चौकों में नियमों का उल्लंघन करने से बच सके। वही बताया जा रहा है कि पुलिस का अधिक फोकस रेड लाइट जंप करने वाले लोगों पर रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *