• Sat. Dec 6th, 2025

माता वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर, Trains रद्द

 18 जनवरी 2025: जम्मू और माता वैष्णों देवी जाने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार रेलवे ने पंजाब से होकर जम्मू जाने वाली 65 ट्रेनें रद्द कर दी है। जालंधर और जम्मू के बीच पटरियों की मरम्मत के कारण ये फैसला लिया गया है। इस दौरान कुल 90 ट्रेनें प्रभावित होंगी जिसमें से 65 ट्रेनें रद्द की गई है, 6 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है और 19 रेल गाड़ियों को अगले कुछ दिनों के लिए रोका गया है। इसके चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। 

जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनमें जम्मू तवी से सियालदह, पटना से जम्मू तवी, तिरुपति से जम्मू तवी, जम्मू तवी-अजमेर, हजूर साहिब नांदेड़ से जम्मू तवी, इंदौर से शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन आदि शामिल है।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *