• Fri. Dec 5th, 2025

हरियाणा में ग्रुप-डी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, जानें क्या है अपडेट…

20 अगस्त 2025 :  हरियाणा सरकार के मानव संसाधन विभाग ने कॉमन कैडर ग्रुप-डी कर्मचारियों की लंबे समय से लंबित पोस्टिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है। विज्ञापन संख्या 01/2023 के तहत भर्ती हुए और फिलहाल डिविजनल कमिश्नर व डीसी, पंचकूला कार्यालय में अस्थायी तौर पर ज्वाइन कर चुके कर्मचारियों को अब जिलों में पदस्थापना दी जाएगी।

मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने सभी प्रशासनिक सचिवों और विभागाध्यक्षों को ईमेल के जरिए जिलेवार सूची भेजते हुए निर्देश दिया है कि कर्मचारियों को तुरंत कार्यभार ग्रहण करने दिया जाए। आदेश में कहा गया है कि जिला स्तर पर सक्षम प्राधिकारी द्वारा पदस्थापना आदेश जारी किए जाएं और मेडिकल फिटनेस प्रमाणपत्र व चरित्र सत्यापन की प्रक्रिया भी पूरी की जाए।


2023 की भर्ती
वर्ष 2023 में हरियाणा सरकार ने ग्रुप-डी कॉमन कैडर के लिए भर्ती विज्ञापन जारी किया था। हजारों युवाओं ने इसमें आवेदन किया और चयन प्रक्रिया के बाद नियुक्त हुए। इन उम्मीदवारों को पहले पंचकूला में अस्थायी रूप से तैनात किया गया था। अब उनकी औपचारिक जिला-वार पोस्टिंग शुरू की गई है।

सरकार का कहना है कि इन कर्मचारियों की तैनाती से स्कूलों, अस्पतालों, तहसीलों और अन्य सरकारी दफ्तरों की कार्यक्षमता बढ़ेगी। इससे न केवल प्रशासनिक कामकाज तेज होगा बल्कि आम जनता को समय पर सरकारी सेवाएं उपलब्ध होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *