• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब में बड़ी मुठभेड़, dangerous आरोपी ढेर

अमृतसर 30 अक्टूबर 2024 : पंजाब पुलिस ने खतरनाक गैंगस्टर लंडा हरिके के शूटर को एनकाउंटर में मार गिराया है। डी.आई.जी. बॉर्डर रेंज के बीते दिनों ब्यास के पास सठयाला मंडी में एक आढ़तिए व पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस हत्याकांड में तीन शूटरों को गिरफ्तार किया था। डी.आई.जी. बार्डर रेंज सतिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने आतंकी लंडा हरिके के तीन शूटर गुरशरण, परवीन और पारस को गिरफ्तार किया है।

इस बीच आज जब पुलिस गुरशरण और पारस को वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार बरामद करने के लिए लेकर आई तो उन्होंने छिपे हुए हथियारों से पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गैंगस्टर गुरशरण मारा गया जबकि दूसरा गैंगस्टर पारस नदी में कूदकर भागने में सफल रहा।

डी.आई.जी. ने बताया कि मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और फरार आरोपी पारस की गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि मृतक गुरशरण से 9 एम.एम. का  ग्लॉक पिस्टल बरामद हुआ है, जिससे उसने पुलिस पर फायरिंग की थी, जबकि फरार गैंगस्टर पारस के पास भी ग्लॉक है। उन्होंने कहा कि मृतक गैंगस्टर रंगदारी और अन्य आपराधिक मामलों के अलावा कई हत्या के मामलों में भी शामिल था।

डी.आई.जी. ने कहा कि यह बाहर बैठे गैंगस्टरों के लिए सबक है। ये गैंगस्टर खुद बाहर बैठकर सुरक्षित रहते हैं और यहां के युवाओं को अपराध की दुनिया में शामिल कर वारदातों को अंजाम देते हैं। पहले तो इनसे छोटे-मोटे अपराध करवाए जाते हैं, फिर उन्हें अपराध की दुनिया से बाहर नहीं निकलने दिया जाता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *