चंडीगढ़, 31 मई 2025 – आम आदमी पार्टी ने आज पंजाब में बड़ा बदलाव किया है। आप ने 5 विधायकों को स्टेट उपाध्यक्ष (स्टेट वाइस प्रेसीडेंट) नियुक्त किया है। पार्टी ने माज्हा ज़ोन से मनजिंदर सिंह लालपुरा को, दोआबा ज़ोन से डॉ. सुखविंदर सिंह सुख्खी को, मालवा सेंट्रल से डॉ. अमनदीप कौर को, मालवा ईस्ट से डॉ. चरणजीत सिंह को और मालवा वेस्ट से जगदीप सिंह काका बराड़ को स्टेट वाइस प्रेसीडेंट बनाया है।
