• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब के लोगों को बड़ा झटका! टोल टैक्स में बढ़ोतरी, जानें पूरी खबर

पंजाब 03 अप्रैल 2025 नैशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा टोल दरों में की गई बढ़ोतरी आज से लागू हो गई है। हालांकि एन.एच.आई. में केवल 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी दिखाई गई है, लेकिन राजपुरा-जीरकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग और अजीजपुर टोल-प्लाजा पर चार पहिया हल्के वाहनों जैसे कार, जीप, वैन आदि की आने-जाने के लिए टोल 60 से 70 रुपएकर दिया गया है।

पहले यह टोल एक तरफ का 40 रुपए और उसी दिन लौटने पर 60 रुपए लगता था। अब 40 की जगह 45 और 60 की जगह 70 हो गया है यानी 5 से 25 रुपए तक बढ़ गए है।  इसी तरह सात और इससे अधिक एक्सल के लिए 295 और एक दिन में आने-जाने के लिए 440 रुपए टोल कर दिया है। टोल दरों में हुई बढ़ौतरी के कारण रोजाना यहां से गुजरने के लिए वाहन मालिकों को बड़ा आर्थिक बोझ झेलना पड़ेगा। 

एन.एच.ए. टोल दरों में वृद्धि का कारण सड़क की मरम्मत और सड़कें बंद होना बताया गया है। जबकि हकीकत यह है कि शंभू बॉर्डर बंद होने के कारण अजीजपुर और दप्पर टोल प्लाजा पर हमेशा वाहनों की भारी भीड़ रहती है। इसके बावजूद टोल दरों में भारी बढ़ोतरी को लोग पचा नहीं पा रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *