पंजाब 18 अक्टूबर 2024 : डेरा सच्चा सौदा (Dera Sacha Sauda) प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। अब गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। बरगाड़ी मामले को आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई है। सुप्रीम कोर्ट ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट (High Court) द्वारा लगाई रोक हटा दी है।
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने मार्च में Gurmeet Ram Rahim के खिलाफ बरगाड़ी में श्री गुरू ग्रंथ साहिब की बेअदबी के आरोप में 3 मामलों में चल रही पंजाब सरकार द्वारा बनाई गई SIT की जांच पर रोक लगा दी थी। इस आदेश को पंजाब सरकार (Punjab Government) ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा लगाई रोक हटा दी। सुप्रीम कोर्ट ने राम रहीम को नोटिस जारी कर 4 सप्ताह में जवाब मांगा है।
