20 जून पंजाब: पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब में 2364 ईटीटी भर्ती परिणाम जारी करने पर रोक लगा दी है। जस्टिस सुदीप्ति शर्मा ने फैसले में कहा कि भर्ती के लिए काउंसलिंग जारी रखी जा सकती है लेकिन अगली सुनवाई तक नियुक्ति का अंतिम परिणाम जारी न किया जाए.
मामले की अगली सुनवाई 1 जुलाई तय की गई है. तब तक भर्ती परिणाम जारी नहीं किया जाएगा। संगरूर निवासी महावीर सिंह और अन्य अभ्यर्थियों ने याचिका दायर कर निदेशक शिक्षा भर्ती निदेशालय के 7 सितंबर 2024 के फैसले को रद्द करने की मांग की है. इसमें कहा गया है कि जिन लोगों ने एनआईओएस से 18 महीने की DEIED पूरी कर ली है। बेशक, उन्हें अपात्र घोषित कर दिया गया है।
याचिकाकर्ताओं की ओर से वकील विकास चतरथ ने कोर्ट में कहा कि पंजाब सरकार ने बिना किसी कोर्ट के आदेश के यह फैसला लिया और याचिकाकर्ताओं के दावे को खारिज कर दिया. ऐसा निर्णय केवल महाधिवक्ता कार्यालय की राय पर नहीं लिया जा सकता। यह कोर्ट की अवमानना है.
पंजाब सरकार की ओर से कोई आपत्ति दाखिल नहीं की गई है, जबकि मामला हाईकोर्ट में लंबित है। पंजाब सरकार ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अंतिम परिणाम जल्द ही जारी किया जाएगा.
याचिकाकर्ता की ओर से कोर्ट में कहा गया कि भर्ती के लिए काउंसलिंग चल रही है. ऐसे में डर है कि अब उन्हें काउंसलिंग का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा, इसलिए अंतरिम राहत दी जाए और उन्हें काउंसलिंग में शामिल करने के निर्देश दिए जाएं. हाई कोर्ट ने इस मामले पर काउंसलिंग जारी रखने और अगली सुनवाई तक फाइनल रिजल्ट जारी न करने का निर्देश दिया है.
