चंडीगढ़ 03 जून 2025 : पंजाब मंत्रिमंडल की एक और अहम बैठक 3 जून को होगी। यह बैठक दोपहर 12 बजे चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री भगवंत मान के सरकारी आवास पर आयोजित की जाएगी। फिलहाल बैठक का कोई एजेंडा जारी नहीं किया गया है, लेकिन इस दौरान कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं।
इससे पहले कल ही मंत्रिमंडल की बैठक हुई थी। उस बैठक में ‘लैंड पूलिंग’ योजना को मंजूरी दी गई थी और साथ ही कई अन्य अहम फैसले भी लिए गए थे। आज की बैठक के बाद भी कोई बड़ा ऐलान हो सकता है।
