• Fri. Dec 5th, 2025

19 अगस्त को पंजाब में बड़ा ऐलान, सुबह 7 बजे से होगा लागू

भोगपुर 18 अगस्त 2025 : 19 अगस्त को किसान संगठनों द्वारा वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा के आवास का घेराव किया जाएगा। उक्त बातें दोआबा किसान संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष बलविंदर सिंह और उपाध्यक्ष रविंदरपाल सिंह ने कही।

उन्होंने कहा कि पिछले साल की गन्ने की भुगतान राशि लगभग 400 करोड़ रुपए थी, जिसमें से 197 करोड़ सहकारी चीनी मिलों का और 133 करोड़ प्राइवेट चीनी मिलों का था, जो कि सरकार द्वारा 61 रुपए 50 पैसे की सबसिडी के साथ दिया जाना था तथा 2021 में फगवाड़ा चीनी मिल का किसानों का 27 करोड़ 74 लाख रुपए बकाया अभी बाकी है। इसी प्रकार इस वर्ष यूरिया खाद की गंभीर किल्लत रही है, साथ ही डी.ए.पी. खाद की भी भारी कमी रही, जिसके साथ किसानों को अन्य उत्पाद जैसे नैनो खाद, सल्फर, जिंक और कई अन्य दवाइयां जबरन दी जा रही हैं, जिससे किसानों की आर्थिक लूट की जा रही है।

उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की कि 2025 के आगामी फसलों के सीजन के लिए उचित प्रबंध किए जाएं, क्योंकि पिछले साल स्पेस के नाम पर फसलों की मंडियों में भारी लूट हुई थी। वहीं सीजन में केंद्र सरकार द्वारा चावल भी नहीं उठाए गए। संयुक्त किसान मोर्चे के दोआबा एवं मांझे क्षेत्र के सभी संगठनों की ओर से 19 अगस्त को चंडीगढ़ में वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा के आवास का घेराव किया जाएगा, जिसमें दोआबा किसान संघर्ष समिति बड़ी संख्या में भाग लेगी। दोआबा किसान संघर्ष समिति की ओर से सभी किसान भाइयों से अपील है कि 19 तारीख को सुबह 7 बजे काला बकरा स्थान पर एकत्रित हों ताकि 10 बजे चंडीगढ़ में वित्त मंत्री के आवास का घेराव किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *