• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब में गर्मी की छुट्टियों के दौरान बड़ी घोषणा, लिया गया महत्वपूर्ण फैसला

चंडीगढ़, 02 जून 2025: गर्मियों की छुट्टियों में पर्यटक अक्सर मसूरी जैसे पहाड़ी इलाकों की सुंदरता का आनंद लेने के लिए जाते हैं, लेकिन इस बार उन्हें दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पंजाब के होशियारपुर जिले में एक प्राकृतिक झरना मसूरी के कैम्पटी फॉल की तरह विकसित किया जाएगा, जहां लोग जलप्रपात का मज़ा उठा सकेंगे।

पंजाब वन विभाग ने होशियारपुर के थाना बांध के पास बहने वाले इस झरने को पर्यटकों के लिए आकर्षक बनाने का निर्णय लिया है। मसूरी के हिल स्टेशन से लगभग 15 किलोमीटर दूर स्थित 40 फुट ऊंचा जलप्रपात हर साल सैकड़ों पर्यटकों को लुभाता है, और अब उसी जैसी खूबसूरती होशियारपुर में भी देखने को मिलेगी। यह झरना स्थानीय लोगों की नज़रों से दूर है, लेकिन वन विभाग इसे एक प्रमुख पर्यटन स्थल बनाने की योजना पर काम कर रहा है।

झरने तक का रास्ता फिलहाल कठिन और पत्थरों से भरा है, इसलिए वन विभाग यहां सड़क निर्माण की तैयारी कर रहा है। साथ ही, आसपास 4 वॉशरूम, 4-5 भोजनालय और अन्य आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। इस परियोजना पर लगभग 10 से 15 लाख रुपये का खर्च आएगा।

होशियारपुर जिला हिमाचल प्रदेश की सीमा से लगा हुआ है और पहाड़ियों के बीच स्थित इस झरने के निकट ही जंगल सफारी का भी आनंद लिया जा सकता है। वन विभाग ने यहां लॉग हट्स, कैंटीन, डैम में बोटिंग और जंगली जीवों को देखने जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई हैं।

वन संरक्षण अधिकारी संजीव तिवारी ने बताया कि अगले एक महीने के अंदर इस प्राकृतिक झरने को पर्यटकों के लिए पूरी तरह तैयार कर लिया जाएगा। इस परियोजना से पंजाब में पर्यटन को नया आयाम मिलने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *