• Fri. Dec 5th, 2025

Golden Temple के पास बने होटल पर बड़ा एक्शन, वजह जानें

अमृतसर 26 अगस्त 2024 : अमृतसर के दरबार साहिब के नजदीक बन रहे होटल पर आज नगर निगम द्वारा कार्रवाई करते हुए होटल की सबसे ऊपरी इमारत को तोड़ डाला। आपको बता दें कि यह होटल श्री दरबार साहिब के ठीक बगल में बनाया जा रहा था, जिससे दरबार साहिब का स्वरूप खराब हो रहा था और यह होटल 6 मंजिला इमारत तक तैयार किया गया था। 

जानकारी के मुताबिक, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने प्रशासन को अवैध निर्माण की शिकायत दी थी, जिसके बाद होटल के ऊपर की मंजिल को तोड़ दिया गया है। उधर, प्रशासन का कहना है कि अवैध निर्माण नहीं होने दिया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए ए. टी.पी.  मैहरबान सिंह ने बताया कि यह इमारत अवैध रूप से बनाई गई थी और 6 मंजिला इमारत बनाई गई थी, जिसको लेकर कार्रवाई की गई है।

उन्होंने बताया कि नगर निगम आयुक्त के दिशा निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है, क्योंकि अवैध रूप से भवन निर्माण करना गैरकानूनी है, अन्यथा नगर निगम विभाग द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, जब हमने होटल के मालिक से बात करने की कोशिश की तो वह मीडिया से दूर भागते नजर आए और किसी भी सवाल का जवाब देना मुनासिब नहीं समझा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *