फिरोजपुर: एक तरफ जहां श्रद्धा और धूमधाम से दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ फिरोजपुर में बड़ा हादसा होने से मातम छा गया है।
दरअसल, सड़क हादसे में पंजाब पुलिस के एक युवा कर्मचारी की मौत हो गई। मृतक कर्मचारी की पहचान हरकीरत सिंह के रूप में हुई है जो फिरोजपुर CIA स्टाफ में ड्यूटी निभा रहा था। बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी हरकीरत सिंह अपनी ड्यूटी के बाद अपने गांव बगेल वाला जीरा को जा रहा था, तभी रास्ते में उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह दुर्घटना इतनी भयानक थी कि हरकीरत सिंह की मृत्यु हो गई। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस हादसे ने जहां परिवार को तोड़ दिया है, वहीं इलाके में भी शोक की लहर है।
