पंजाब 09 अक्टूबर 2024 : नवरात्र के बीच दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, आज माता नैना देवी के दर्शन करने गए परिवार के साथ बड़ा हादसा हो गया।
जानकारी के अनुसार लुधियाना से एक परिवार कार में माता नैना देवी से माथा टेककर लौट रहा थे, जब वे समराला के पास सरहिंद नहर केगड़ी पुल के पास पहुंचे तो कार चालक की आंख लगने से कार सीधा ट्रक से टकरा गई जिससे कार में सवार 3 लोग कार में फंस गए और गंभीर रूप से घायल हो गए ।
पास के खेत में काम कर रहे किसानों ने कड़ी मशक्कत के बाद कार सवार 3नों लोगों को गाड़ी से बाहर निकाला और उन्हें तुरंत समराला के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर के मुताबिक मां की मौत और बेटा-बेटी गंभीर घायल हैं। घायल अवस्था में उसे चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया।
