चौक मेहता 08 जुलाई 2025 : बीते दिन सुबह 8.30 बजे के करीब स्थानीय कस्बे के घुमान रोड पर पड़ते गांव सैदोके-खब्बेराजपूतां के मोड़ पर घटे दर्दनाक हादसे में 15 वर्षीय लड़के की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सिमरनजीत सिंह पुत्र बलविंदर सिंह गांव टकापुर अपने मोटरसाइकिल पर मेहता चौक की तरफ आ रहा था।
जब वह गांव खब्बे की सड़क से मुख्य हाईवे पर पहुंचा तो सामने से आ रही फॉर्च्यूनर गाड़ी पी.बी.10-एफएफ-0054 से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सिमरनजीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। मेहता थाने से ए.एस.आई. बलविंदर सिंह ने मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
