• Fri. Dec 5th, 2025

नवविवाहिता की पहली सालगिरह से पहले हुआ बड़ा हादसा

गढ़शंकर 15 जनवरी 2025 : गढ़शंकर के वार्ड 12 में ससुराल वालों से परेशान होकर एक 26 वर्षीय महिला ने पंखे से फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मायके परिवार ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी कांता देवी उम्र 26 वर्ष की शादी एक साल पहले धार्मिक रीति-रिवाज व पूरे धूमधाम से राम नगर वार्ड 12 निवासी गगनदीप के साथ हुई थी।

उन्होंने बताया कि शादी के कुछ समय बाद ही उनकी बेटी के ससुराल वालों ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया। लड़की के भाई ने बताया कि लड़की की शादी का साल अभी मार्च में पूरा होना था। जब उसकी बहन का बेटा बीमार पड़ा, तो अस्पताल में भर्ती होने के बावजूद, लड़की को उसके ससुराल वालों ने अपने बच्चे से मिलने भी नहीं दिया, बल्कि उनकी बेटी पर ही बीमार होने का आरोप लगा दिया। उन्होंने कहा कि आज उनकी बेटी ने अपने ससुराल वालों से परेशान होकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

उधर, इसके बाद गढ़शंकर पुलिस स्टेशन ए. एस. आई. कौशल चंद्र ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया गया है तथा मृतक के परिजनों के बयानों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *