• Fri. Dec 5th, 2025

भिवानी: दीपेंद्र हुड्डा ने जलभराव से बर्बादी का लिया जायजा, मांगा डबल मुआवजा

भिवानी 04 अगस्त 2025 : भिवानी ज़िला के जलभराव वाले गांवों में निरीक्षण करने पहुंचे कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भिवानी में बाढ़ जैसे हालात हैं, पर भिवानी की मंत्री, सांसद या विधायक को कोई चिंता नहीं। उन्होंने हरियाणा में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सीएम की कमजोरी को ज़िम्मेदार ठहराया। 

जलभराव व बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर साधा निशाना

इस साल भिवानी जिला के बवानीखेड़ा हलके के अधिकतर गाँवों में बार-बार हो रही बारिश से बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। इसको लेकर कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा, सासंद जयप्रकाश के साथ धनाना, तालु, पुर, सिवाड़ा, मुंढाल आदी गांवों में पहुंचे। उन्होंने यहां जलभराव से पीड़ित किसानों से मुलाकात भी की। इसके बाद जलभराव व बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा। 

डबल मुआवजा दे सरकार- दीपेन्द्र हुड्डा

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने सबसे पहले कहा कि भिवानी जिला में बाढ़ जैसे हालात बने हैं। पर यहां की सिंचाई मंत्री, सांसद या विधायक दौरा तक करने नहीं आए। उन्होंने कहा कि सीएम नायब सैनी कहते हैं कि बाढ़ तो अमेरिका में भी आती है। जो उनके राहत देने वाले कर्तृत्व को भुलाता है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि ये फसल बर्बाद हो गई है और गेहूँ की बिजाई भी संभव नहीं। ऐसे में सरकार को इस और अगली फसल के नुकसान का प्रति एकड़ 50-50 हजार रुपए मुआवजा देना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि खेतों के साथ कई गांवों के घरों व स्कूलों तक पानी भर गया है। पर ये सरकार किसान, मजदूर व ग्रामीण विरोधी है। उन्होंने कहा कि मैं और सांसद जयप्रकाश किसानों की ये मांग लोकसभा व हमारे विधायक विधानसभा में उठाएंगे। दीपेन्द्र हुड्डा ने भाजपा द्वारा किसान हित में काम करने के दावे के सवाल पर आरोप लगाया कि हरियाणा की भाजपा सरकार बड़ी-बड़ी बातें करने व मार्केटिंग कर खुद का गुणगान करने वाली सरकार है। वहीं हरियाणा में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर दीपेन्द्र हुड्डा ने हरियाणा हत्या, फिरौती व महिला उत्पीड़न में देश में नंबर वन हो चुका है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *