• Fri. Dec 5th, 2025

भदोही बैंक घोटाले में 4.23 लाख का फर्जी लोन, 3 आरोपी FIR में फंसे

30 नवंबर 2025: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सुनिल कुमार मिश्रा के नाम पर बैंक लोन निकालने के आरोप में बैंक मैनेजर और 2 अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज की है। यह कार्रवाई अदालत के आदेश के बाद की गई है।

मामले का पूरा सच
भदोही के बहरेजी गांव के निवासी सुनिल कुमार मिश्रा को 28 नवंबर 2023 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA) की ओर से नोटिस मिला। नोटिस में कहा गया कि सुनिल ने भारतीय बैंक, ज्ञानपुर शाखा से 1.85 लाख रुपए का लोन लिया था, जो ब्याज समेत 4.23 लाख रुपए तक पहुंच गया है। नोटिस में उन्हें लोक अदालत में समझौते का अवसर भी दिया गया। सुनिल ने बैंक जाकर शिकायत की कि उन्होंने कोई लोन नहीं लिया, लेकिन बैंक ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। महीनों तक समाधान न मिलने पर उन्होंने 26 सितंबर 2025 को सिविल जज (सीनियर डिवीजन) हरिकिरण कौर की अदालत में पुनर्विचार याचिका दायर की।

फर्जी दस्तावेज और धोखाधड़ी
सुनिल ने अपनी याचिका में बताया कि लोन आवेदन में उनके नाम पर नकली दस्तावेजों का इस्तेमाल किया गया। बैंक रिकॉर्ड में उनके स्थान पर कोडर गांव के रमेश यादव की फोटो लगाई गई और दस्तावेजों पर फर्जी हस्ताक्षर कर लोन मंजूर कराया गया। सुनिल ने आरोप लगाया कि उनके गांव के शशि भूषण मिश्रा, बैंक मैनेजर और अन्य लोग मिलकर इस धोखाधड़ी में शामिल थे। उनकी लिखित शिकायत के बावजूद बैंक ने उनके नाम पर रिकवरी सर्टिफिकेट (RC) भी जारी कर दिया। अदालत ने मामले को गंभीर मानते हुए धोखाधड़ी, दस्तावेजों में हेरफेर और आपराधिक षड्यंत्र जैसी धाराओं में FIR दर्ज करने का आदेश दिया।

पुलिस जांच और कार्रवाई
सुरियावां थाना प्रभारी राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि अदालत के आदेश पर तीनों आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। पुलिस अब दस्तावेजों की जांच, हस्ताक्षर मिलान और बैंक रिकॉर्ड की फॉरेंसिक जांच कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना बैंकिंग धोखाधड़ी के मामलों में बेहद गंभीर है और इसके जरिए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *