पंजाब 13 फरवरी 2025 फाजिल्का में रात के समय लोगों के घरों की घंटियां बजने का मामला सामने आया है। जब गलियों में लगे कैमरों की फुटेज चेक की गई तो सभी हैरान रह गए। जानकारी के मुताबिक इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। फाजिल्का के आदर्श नगर में देर रात कुछ युवक आते हैं, रात में सो रहे लोगों के दरवाजे की घंटियां बजाते हैं।
इसके बाद एक युवक घंटियां बजाते हुए सड़क पर दौड़ता हुआ दिखाई देता है। यह सब कुछ CCTV कैमरे में कैद हो गया। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले फाजिल्का की राधा स्वामी कॉलोनी में कुछ युवकों ने घर की घंटी बजाई और फिर गेट पर पथराव कर तोड़फोड़ की थी।
इसके बाद पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई गई। हालांकि इस मामले में बताया जा रहा है कि पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में लेकर उन्हें उनकी गलती का अहसास भी कराया, लेकिन अब आदर्श नगर से सामने आए इस वीडियो ने लोगों में डर का माहौल पैदा कर दिया है।
