• Fri. Dec 5th, 2025

वाहन स्टार्ट करने से पहले जरूर बोलें ये मंत्र, दुर्घटनाओं से मिलेगा बचाव

08 जून 2025 : आज के समय में वाहन हमारी जिंदगी का जरूरी हिस्सा बन चुके हैं. चाहे ऑफिस जाना हो, बच्चों को स्कूल छोड़ना हो या रोजमर्रा के जरूरी काम, गाड़ी, स्कूटी या बाइक के बिना जीवन की कल्पना मुश्किल है. लेकिन इसी जरूरत ने जीवन में खतरे भी बढ़ा दिए हैं. हर रोज अखबारों में सड़क दुर्घटनाओं की खबरें पढ़ने को मिलती हैं. कई बार लोग बहुत सावधानी से वाहन चलाते हैं, नियमों का पालन भी करते हैं, फिर भी दुर्घटना हो जाती है. इस बारे में ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री धर्मेंद्र दीक्षित का कहना है कि ऐसे हादसों के पीछे केवल भौतिक कारण नहीं, बल्कि ऊर्जाओं का असंतुलन और ग्रहों का प्रभाव भी जिम्मेदार होता है. ज्योतिषाचार्य के मुताबिक अगर वाहन स्टार्ट करने से पहले केवल 5 सेकंड रुककर एक छोटा-सा सुरक्षा मंत्र मन में बोल दिया जाए, तो जीवन में कभी कोई बड़ी दुर्घटना नहीं होगी. यह आस्था से ज्यादा चेतना और ऊर्जा का विज्ञान है.

वाहन शुरू करने से पहले ईश्वर का स्मरण क्यों जरूरी?
ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री धर्मेंद्र दीक्षित के अनुसार, हर यात्रा एक नए आरंभ की तरह होती है, और जब भी जीवन में कोई नई शुरुआत की जाती है, तो ईश्वर का स्मरण किया जाता है. वैसे ही वाहन चलाने से पहले अगर हम मन में भगवान का नाम लें, तो वह यात्रा शुभ और सुरक्षित होती है.

कौन सा मंत्र बोले वाहन स्टार्ट करने से पहले?

1. ॐ श्री गणेशाय नमः
गणेश जी सभी कार्यों के प्रारंभ में पूजे जाते हैं. यह मंत्र विघ्नों को दूर करता है. यात्रा शुरू करने से पहले यह मंत्र मन में जरूर दोहराएं.

2. ॐ नमः शिवाय
शिव का स्मरण शरीर और मन दोनों को संतुलन देता है. वाहन चलाने से पहले यह मंत्र मन में दोहराएं. ये दुर्घटनाओं से रक्षा करता है.

3. ॐ हं हनुमते नमः
हनुमान जी को संकटमोचक कहा जाता है. यह मंत्र हर यात्रा को संरक्षित करता है. वाहन चलाने से पहले यह मंत्र मन में जरूर दोहराएं.

4. ॐ अन्ते रक्षाय नमः
यह सुरक्षा का सीधा मंत्र है. इसका जप वाहन चालकों के लिए विशेष रूप से लाभदायक होता है. यह मंत्र विशेष रूप से सुरक्षा के लिए उपयोगी है. इसका उच्चारण मानसिक सुरक्षा कवच बना देता है.

वाहन की सुरक्षा के वास्तु उपाय

  • सिर्फ मंत्र बोलना ही काफी नहीं है, बल्कि वाहन में वास्तु के कुछ सरल उपाय भी करें ताकि सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे.
  • वाहन में भगवान गणेश, शिव या हनुमान जी की एक छोटी प्रतिमा या तस्वीर जरूर रखें.
  • वाहन स्टार्ट करने से पहले 3 से 5 सेकंड रुकें, आंखें बंद करें और मंत्र बोलें.
  • गाड़ी के डैशबोर्ड या पास में कांटेदार पौधे, जैसे कैक्टस न रखें. ये नकारात्मकता फैलाते हैं.
  • वाहन हमेशा दाएं हाथ से स्टार्ट करें, इसे शुभ माना जाता है.
  • एक लाल या पीले रंग का रूमाल वाहन में रखें. ये रंग ऊर्जा बढ़ाते हैं और मनोबल को मजबूत करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *