पंजाब 04 अक्टूबर 2024 : पंजाब के खन्ना में मंजी साहिब से साहनेवाल के बीच जो नेशनल हाईवे है, से सनसनीखेज खबर सामने आई है। जानकारी मिली है कि उक्त नेशनल हाईवे पर रात को लुटेरा गिरोह सक्रिय हो जाता है। वहां नजदीक झाड़ियों में छिप जाता है और गाड़ियों पर पथराव कर पहले गाड़ियों को रोका जाता है और फिर वारदत को अंजाम दिया जाता है।
ऐसा ही एक ताजा मामला सामने आया है। उस नेशनल हाईवे पर लोहा व्यापारी के साथ घटना हुई है। कारोबारी ने बताया कि वह रात सवा 10 बजे के करीब अपने परिवार सहित लुधियाना से लौट रहा था तो मंजी साहिब के पास पहुंचते ही उसकी गाड़ी पर पत्थर मारे गए। पत्थर गाड़ी के सामने वाले शीशे में लगा। गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया। ऐसे में उन्हें झाड़ियों में नकाबपोश निकलते हुए दिखाई दिए तो उन्हें सूझा कि लूट की नीयत से उनकी गाड़ी पर पत्थर से हमला किया गया है तो उन्होंने गाड़ी भगा ली और अपने परिवार की जान बचाई।
वहीं बताया जा रहा है कि यह पहली घटना नहीं है वहां पहले भी ऐसे कई बार वारदात हो चुकी है लेकिन लूट गिरोह का अभी हाथ नहीं लगा है। वहीं पुलिस से इस बारे बात की तो प्रभारी परगट सिंह ने कहा कि पुलिस रात में गश्त पर रहती है। उन्हें ऐसी कोई शिकायत नहीं मली है। अगर कोई शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।
