• Wed. Jan 28th, 2026

Punjab के इस Highway पर सावधान, फंसने से बचें

जालंधर 10 सितम्बर 2024 : जालंधर-पठानकोट नेशनल हाईवे पर जा रहे हैं तो आपको काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि दसूहा के पास हुए हादसे के बाद ग्रामीणों ने इस हाईवे को पूरी तरह से बंद कर दिया है।

दरअसल, मंगलवार सुबह जालंधर-पठानकोट रोड पर दसूहा के पास हाईवे पर झींगणा गांव के पास यात्रियों से भरी एक तेज रफ्तार बस की टक्कर हो गई। जानकारी के मुताबिक सड़क पर पैदल जा रहे एक ही परिवार के 3 लोगों को बस ने टक्कर मार दी, जिसमें एक की मौत जबकि दो की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।

हादसा आज सुबह उस समय हुआ जब मां अपने दोनों बेटों के साथ पैदल  काम पर जा रही थी। इसी दौरान एक निजी राजधानी कंपनी की बस ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में सखविंदर सिंह की मौत जबकि उनकी मां परमजीत कौर और भाई अरविंद सिंह की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें प्रारंभिक इलाज के बाद बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। मृतकों के परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए और परिवार के एक मैंबर को सरकारी नौकरी दी जाएं। जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी तब तक धरना नहीं हटाया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *