• Fri. Dec 5th, 2025

बांग्लादेश प्लेन क्रैश: ट्रेनिंग विमान स्कूल पर गिरा, धुएं के गुबार से मचा हड़कंप, 1 की मौत

21 जुलाई 2025 : बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सोमवार को बड़ा हादसा हुआ। बांग्लादेश वायुसेना का एक ट्रेनिंग विमान राजधानी के उत्तरा इलाके में स्थित माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज की इमारत पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है क्योंकि विमान स्कूल के परिसर में गिरा, जहां उस समय छात्र मौजूद थे।

घटना दोपहर करीब 1 बजे (भारतीय समयानुसार) की है। जैसे ही विमान क्रैश हुआ, उसमें आग लग गई और आसमान में धुएं का बड़ा गुबार फैल गया। हादसे के तुरंत बाद वहां भगदड़ मच गई। सोशल मीडिया पर इस हादसे से जुड़े कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें बच्चे और लोग घबराकर इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं।

वायुसेना का जो विमान हादसे का शिकार हुआ, वह चीन निर्मित एफ-7 फाइटर जेट था, जिसे प्रशिक्षण के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। अभी तक दुर्घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के अधिकारियों ने हादसे की पुष्टि तो की है, लेकिन ज्यादा जानकारी देने से इनकार किया है।

जैसे ही दुर्घटना की जानकारी मिली, फौरन सेना, अग्निशमन विभाग और नागरिक सुरक्षा बल की आठ टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया।

इस हादसे से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है और प्रशासन की ओर से लगातार नजर रखी जा रही है। घायलों की स्थिति को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *