• Fri. Dec 5th, 2025

बलरामपुर: डेमोग्राफी बदलने की साजिश, इस्लामिक दावा केंद्र के निशाने पर थीं महिलाएं

10 जुलाई 2025 हजारों लोगों का अवैध धर्मांतरण कराने वाला जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा बलरामपुर और आसपास के जिलों की डेमोग्राफी बदलना चाहता था, जिसके लिए वह हिंदुओं को इस्लाम धर्म अपनाने के लिए हर तरह का प्रलोभन देता था। उसका मंसूबा बलरामपुर में इस्लामिक दावा सेंटर और मदरसा बनाने का भी था। 

वह हिंदू धर्म के प्रति घृणा और वैमनस्यता फैलाकर शरिया कानून स्थापित कर भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाना चाहता था। एटीएस ने छांगुर बाबा और उसकी करीबी नीतू उर्फ नसरीन को रिमांड पर लेने के लिए अदालत को यह जानकारी दी है।

राजधानी स्थित एनआईए की विशेष अदालत के विशेष न्यायाधीश हुसैन अहमद अंसारी ने छांगुर बाबा और नसरीन की सात दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर की है। 

एटीएस की ओर से ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी ने अदालत को बताया कि छांगुर बाबा संगठित रूप से हिंदू, गैर-मुस्लिम समुदाय के गरीबों, असहाय मजदूरों, कमजोर वर्ग के लोगों, विधवा महिलाओं को आर्थिक मदद करने, शादी कराने, नौकरी दिलाने का प्रलोभन देकर अवैध तरीके से धर्मांतरण कराता था। 

कई लोगों का उसने डरा-धमका कर धर्मांतरण कराया है। वह अवैध धर्मांतरण कर मुस्लिम धर्म के लोगों की जनसंख्या बढ़ाकर देश की जनसांख्यिकी को प्रभावित कर रहा था, जिसका उद्देश्य प्रजातांत्रिक व्यवस्था को समाप्त कर भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाना था। साथी नवीन बलरामपुर में खरीद रहा था जमीनें
उसका साथी नवीन रोहरा दुबई में अपना कारोबार छोड़कर बलरामपुर आने के बाद बड़ी संख्या में जमीनों को खरीद रहा था। उसके खाते में विदेश से करोड़ों रुपये आए हैं, जिनमें से अधिकांश उसकी पत्नी नीतू, छांगुर बाबा और महबूब के खातों में ट्रांसफर किए गए है। बताया जा रहा है कि स्विस बैंक में भी नवीन का खाता है। 

छांगुर को बलरामपुर लेकर जाएगी एटीएस
एटीएस रिमांड के दौरान छांगुर बाबा और नीतू को बलरामपुर लेकर जाएगी, जहां अवैध धर्मांतरण से संबंधित दस्तावेज बरामद किए जाने हैं। साथ ही, उनसे विदेश से हो रही फंडिंग के बारे में भी गहनता से पूछताछ की जाएगी। दोनों के मोबाइल समेत इलेक्ट्रानिक डिवाइस से डाटा भी जुटाया जाएगा। उम्मीद है कि इनसे अवैध धर्मांतरण से जुड़े अहम सुबूत मिलेंगे। इसके अलावा गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी पूछताछ की जाएगी। उधर, जांच एजेंसियां छांगुर बाबा और उमर गौतम का अलीगढ़ से रिश्ता खंगाल रहीं हैं। 

गैंगस्टर की भी होगी कार्रवाई


छांगुर की किलेनुमा कोठी को तोड़ने के लिए प्रशासन बृहस्पतिवार को तीसरे दिन भी कार्रवाई करेगा। वहीं, छांगुर पर गैंगेस्टर की भी होगी कार्रवाई होगी। इसके लिए एफआईआर का ब्योरा जुटाया जा रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *