• Fri. Dec 5th, 2025

दिल्ली मेट्रो के पास विदेशी करेंसी से भरा बैग लूटा, बदमाश फरार

नई दिल्ली 31 जुलाई 2025 : दिल्ली में मंदिर मार्ग इलाके में बाइक सवार दो बदमाश एक कंपनी के कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव से बैग झपटकर फरार हो गए। बैग में कई हजार यूएस डॉलर और लाखों की थाई करेंसी थी। पीड़ित की शिकायत पर मंदिर मार्ग पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि, अभी तक आरोपितों का पता नहीं चल सका है।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, 31 वर्षीय अनुज अपने परिवार के साथ हैदरपुर शालीमार बाग इलाके में किराए पर रहते हैं। वह मूलरूप से औरंगाबाद बिहार के रहने वाले हैं। अनुज बाराखंबा रोड स्थित डीसीएम बिल्डिंग स्थित आरएनएफआइ मनी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव पद पर पिछले दो साल से कार्यरत हैं।

उनका आरोप है कि 25 जुलाई को उनके कंपनी के ब्रांच मैनेजर कमल जोशी ने परचेज इनवाइस देकर करोल बाग स्थित एचडीएफसी बैंक से विदेशी करेंसी लाने को कहा था। वह बैंक से चार लाख थाई करेंसी और पांच हजार यूएसए डॉलर लेकर निकाले। उसे उन्होंने अपने बैग में रख लिया। फिर बैग अपनी कमर पर लटका कर बाइक से वापस अपने ऑफिस जा रहे थे। जैसे ही वह झंडेवालान मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचे। तभी बाइक सवार दो लड़के आए और बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने उनकी कमर से बैग झपटा और फरार हो गए।

फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल बदमाशों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *