• Fri. Dec 5th, 2025

लखनऊ में बोले आज़म खान – 50 साल की सियासत में न कोठी न बंगला, फिर भी कहा गया भूमाफिया

07 नवंबर 2025: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आज़म खान ने गुरुवार को लखनऊ में अचानक दस्तक देकर सियासी हलचल मचा दी। रामपुर से आए इस दिग्गज नेता का दौरा पूरी तरह गोपनीय रखा गया था। वे शहर के एक नामी होटल में ठहरे, जहां कुछ समय तक सन्नाटा रहा, लेकिन जैसे ही सपा नेताओं का आना-जाना शुरू हुआ, राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी बढ़ गई।
पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा और पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी (मुख्तार अंसारी के बड़े भाई) उनसे मिलने पहुंचे। इसी दौरान आज़म खान ने लेखक हैदर अब्बास की किताब ‘सीतापुर की जेल डायरी’ का विमोचन किया एक ऐसी किताब जो उनके जेल के दिनों की हकीकत बयां करती है।

“कोठी नहीं, फिर भी भूमाफिया!”
पत्रकारों से बातचीत में आज़म खान ने अपने अंदाज़ में तंज कसते हुए कहा- “अगर मैं भूमाफिया होता, तो लखनऊ में मेरी भी कोई कोठी होती। रामपुर में तो जहां मैं रहता हूं, वहां बारिश में पानी भर जाता है। फिर भी मुझे भूमाफिया कहा गया।” उनके इस व्यंग्यात्मक बयान पर मौजूद लोग मुस्कुराने लगे। उन्होंने आगे कहा, “सवाल मत पूछिए, उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था बहुत बेहतर है।”

बिहार चुनाव पर भी बोले आज़म
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच उन्होंने साफ किया कि वे प्रचार के लिए वहां नहीं गए क्योंकि, “वहां अब भी जंगलराज जैसी स्थिति है। जिनके पास हथियार हैं, वही जा रहे हैं। मेरे पास सुरक्षा नहीं है, इसलिए मैं नहीं गया।” हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा, “किसी राज्य को जंगल कहना लोकतंत्र का अपमान है। ऐसे शब्द नहीं होने चाहिए।”

पीएम मोदी के ‘कट्टा’ बयान पर तंज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “बिहार में कट्टा संस्कृति” वाले बयान पर आज़म खान ने पलटवार करते हुए कहा, “अगर प्रधानमंत्री को जानकारी है, तो बताएं कितने बरस कट्टा बिका? हमारे यहां तो कट्टा बेचने वाले का बेटा विधायक बना और उसे केंद्र सरकार के गार्ड मिले हुए हैं।” उन्होंने व्यंग्य में कहा, “1975 में जो कट्टे के ड्रम के साथ गिरफ्तार हुआ था, वह खुद विधायक बना, और आज उसका बेटा भी विधायक है।”

“जो भी आएगा, उसे सलाम करेंगे”
रामपुर विधायक आकाश सक्सेना पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “उनकी एफआईआर पर मैं, मेरी पत्नी और बेटा जेल गए। फिर भी हमें भूमाफिया कहा जाता है।” केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बिहार को पाकिस्तान बताने वाले बयान पर आज़म ने कहा, “बिहार पाकिस्तान नहीं है। ऐसे बयान लोकतंत्र के खिलाफ हैं। गिरिराज सिंह को माफ़ी मांगनी पड़ी, जो बताता है कि उम्र के इस पड़ाव में भी लोग मासूम हो सकते हैं।” एनडीए सरकार बनने की संभावनाओं पर पूछे गए सवाल पर मुस्कुराते हुए आज़म खान बोले,  “जो भी आएगा, उसे सलाम करेंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *