लुधियाना 23 अगस्त 2024 : ऑटो रिक्शा चालक ने पहले बच्ची, मां और उसके पुरे परिवार के साथ मारपीट की। इस मामले में थाना टिब्बा की पुलिस ने निशा की शिकायत पर आरोपी कृष्णा, आनंद झा, मिथलेश झा, रंजू झा, प्रीया कुमार, आरती और अमरजीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है।
निशा ने बताया कि आरोपी कृष्णा उसका पड़ोसी है। जोकि अपना बैटरी वाला रिक्शा स्टार्ट कर बैक कर रहा था। जब उसकी बेटी रिमझिम ने कहा कि पीछे कुत्ते का बच्चा है, तो आरोपी उसके साथ गाली गलौज करने लगा। जब उसने आरोपी को रोकना चाहा तो आरोपी ने उसे और उसकी बेटी के साथ मारपीट की। इसके बाद कुछ घंटे बाद आरोपी उक्त साथियों के साथ आया और उसके पूरे परिवार के साथ मारपीट की और मौके से फरार हो गए।
