लुधियाना 06 अप्रैल 2025 : थाना पी.ए.यू पुलिस ने तेजधार हथियारों से हमला करके मारपीट करने वाले 8 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जांच अधिकारी थानेदार रविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को शिकायत करता राहुल साहनी वासी नयू दीप नगर ने शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि वह अपने भाई रजत साहनी के साथ काली माता मंदिर के पास अपनी गाड़ी में खड़े हुए थे और इसी दौरान पीछे से काले रंग की थार और एक एंडेवर गाड़ी में अज्ञात हमलावर आए जिन्होंने उसके ऊपर हथियारों से हमला करके उसकी मारपीट की। जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर कारनिक भूबक, कुणाल शर्मा, दिव्यांश सहोता, सुमेध पुजारा, ऋषभ पुजारा, राहुल नागरा, कपिल और शिवम गुलाटी और उनके अज्ञात साथियों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
